भदोही, जनवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। सुरियावां थाना क्षेत्र के बैरीपरवां, नथईपुर गांव निवासी शिवम गौतम ने तहरीर दिया। पड़ोसियों पर धारदार हथियार से हमला करने घायल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तीन पर केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में कहा कि 13 जनवरी को वह भंडारे में शामिल होने गए थे। स्कूल के पास पहुंच कर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। आरोपितों ने गाड़ी में धक्का मार दिया। लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। उसके बाद घर आकर मां, बहन की गालियां देते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई मां को भी मारा-पीटा। पुलिस ने आरोपितों विकास गौतम, सूरज गौतम एवं दीपक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 351 (3), 352 एवं 118 के तहत मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...