कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना के नौढ़िया आमद करारी निवासी रामबली ने बताया कि तीन अक्तूबर की रात गांव में भंडारे का आयोजन था। उसका बेटा राजकुमार भी प्रसाद खाने गया था। पीड़ित का कहना है कि गांव के ही वीरेंद्र कुमार व उदयभान बहाने से उसके बेटे को निर्जन स्थान पर बुला ले गए और वहां पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध पर बेरहमी से पिटाई की। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...