भदोही, जनवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर महराजगंज स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण कर निहाल हुए। समय की गति संग मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। नागेश्वर मंदिर में प्रभु श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ पर भजन-कीर्तन संग भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। दोपहर बाद से शुरू हुए भंडारे में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। दूर-दराज से आए आस्थावान प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ होते रहे। मंदिर में चल रहे भंडारे में दर्जनों की संख्या में लोग आस्थावानों में प्रसाद वितरित करते रहे। भक्तों ने बताया कि दोपहर बाद से चालू हुआ भंडारा रात दस बजे तक चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...