मधुबनी, जून 7 -- कलुआही। बेनीपट्टी विधानसभा के कलुआही प्रखंड के भलनी निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता जदयू दरभंगा के संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी को बिहार राज्य अतिपिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त गया है। बिहार सरकार द्वारा शनिवार को इसकी जारी की गई। श्री भंडारी को सदस्य नियुक्त नियुक्त किए जाने पर जदयू के वरिष्ठ नेता जदयू के जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह, दरभंगा जद यू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने खुशी जाहिर करते हुए बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके आवास भलनी गांव पहुंचकर पाग दोपटा से सम्मानित किया एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा , जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बेनीपट्टी विधानसभा एवं बेनीपट्टी जदयू परिवार की ओर से धन्यवाद दिए । साथ में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासु ने भी खुशी का इजहा...