बोकारो, जून 12 -- भंडारीदह। सीआईएसएफ कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी के निर्देश पर बुधवार को कोयला चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर दो टन कोयला एवं एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया। छापामारी के दौरान सीसीएल एसडीओसीएम यानी अमलो परियोजना में कोयला चोरी के दौरान एक मोटर साइकिल जब्त किया गया जिसे मकोली ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसी क्रम में अमलो चेक पोस्ट के समीप हनुमान मंदिर के पीछे कोयला जब्त किया गया। छापामारी दल में सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, इंस्पेक्टर पीके झा, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रताप शंकर कुमार, आरक्षक एसके खरवार व क्यूआरटी टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...