गढ़वा, फरवरी 25 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण कराया गया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे राजेश गुप्त अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे। उन्होंने अपनी मां के दूसरे पुण्यतिथि पर संस्था के साप्ताहिक भंडारे में सहयोग किया। मौके पर मौजूद राजेश ने कहा कि सोशल वर्कर संस्था के द्वारा चलाया गया यह फ़ूड फॉर हंगर सप्ताह में एक दिन भंडारा में जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है। उसमें सहयोग कर संतोष मिला। संस्था के आकाश केशरी ने कहा कि लोग फूड फॉर हंगर का प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में शहर के हर वर्ग के लोग काफी सहयोग दे रहे हैं। यह संस्था का 64वां सप्ताहिक भंडरा था। मौके पर संस्था के ...