भदोही, दिसम्बर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। तुलसी मां की रोटी भंडारा एवं प्रवचन संग सम्मेलन में अनुमति की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंची रीना किन्नर ने डीएम को संबोधित पत्रक सौंपा। पत्रक सौंप विभिन्न कार्याक्रमों को संपन्न कराने के लिए अनुमति देने की मांग की। इस दौरान बताया कि 26 दिसंबर से सात जनवरी तक किन्नर समुदाय द्वारा मां तुलसी भंडारा रोटी, किन्नर प्रवचन एवं कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा। धर्मशाला समृद्ध लान औराई चीनीमिल गेट के पास कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें करीब तीन हजार किन्नर शामिल होंगे। बताया कि चार जनवरी को सुबह दस बजे घोड़े की रथ पर महामंडलेश्वर किन्नर समुदाय विराजमान रहेंगे। यह कलश यात्रा समृद्ध लान चीनी मिल गेट औराई से शुरू होगा और औराई चौराहे के सामने हनुमान मंदिर पर पीतल का घंटा चढ़ाया जाएगा। कलश यात्रा औराई होत...