बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार चन्द्रा ने प्रेस बयान जारी कर भंडारण के लिए गोदाम की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सीएमआर आपूर्ति करने की अवधि का विस्तार किया गया है। अब 10 अगस्त तक चावल की आपूर्ति हो सकती है। यह अवधि मात्र एक महीने है। निर्धारित अवधि के अंदर चावल आपूर्ति के लिए गोदाम के साथ एफआरके की व्यवस्था जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो शत-प्रतिशत आपूर्ति मुश्किल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...