लखीसराय, जून 1 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल नदी के किनारे नोनगढ़ गांव के पास बगीचा में अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू एवं एक ट्रैक्टर को तब्त कर लिया है। शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने नोनगढ गांव के बगीचा में किऊल नदी से अवैध बालू खनन कर जा रहे एक ट्रैक्टर एवं अवैध रूप से एक ही जगह पर भंडारण किए गए लगभग 12 टेलर बालू को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रश्मि रथी के द्वारा ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया गया है। यह जानकारी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...