लोहरदगा, अप्रैल 29 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के भंडरा में आए दिन हाथियों द्वारा मचाई जा रही तबाही से लोग परेशान हैं। सोमवार की रात एक हाथी ने कसपुर, कुम्हरिया आदि गावों में जमकर तबाही मचाई। इससे लोगों का लाखों का नुकसान हुआ। कसपुर लड़ाई टंगरा में उक्त हाथी ने मीतराज उरांव का घर को दरवाजा सहित तोड़ दिया। वहीं छोटू उरांव का झोपड़ी को तहसनहस कर दिया। गांव में घर के बाहर खड़ी एक शिक्षक के बाईक को भी सूँड़ से उठा कर पटक दिया। इससे बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कसपुर के बाद सुबह करीब नौ बजे उक्त हाथी कुम्हरिया पहुंचा। वहां मुनीलाल साहू के खेत में लगा तरबूज को तहसनहस कर दिया। बताया जाता हैं कि कैरो से वह कसपुर पहुंचा। वहां से उत्पात मचाते हुए वह कुम्हरिया होते बगुला पतरा पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...