लोहरदगा, नवम्बर 29 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के बड़ागाई पंचायत में एक अहम सड़क निर्माण परियोजना विवादों के घेरे में आ गया है। स्थानीय निवासियों ने मुख्य मार्ग पर पीसीसी पथ के निर्माण का तीव्र विरोध करते हुए इसके स्थान पर कालीकरण सड़क के निर्माण की पुरजोर मांग की है। ग्रामीणों का तर्क है कि जिस रास्ते पर अभी पीसीसी सड़क बन रही है। वह उच्च यातायात घनत्व वाला मुख्य मार्ग है। पूर्व में भी यह कालीकरण था। उनका मानना है कि ऐसे प्रमुख मार्गों के लिए कालीकरण सड़क ही अधिक टिकाऊ, लंबी मियाद वाली और उपयुक्त होती है, जबकि पीसीसी पथ की उपयोगिता अपेक्षाकृत कम होती है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वर्तमान पीसीसी सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने संवेदक और संबंधित कनीय अभियंता पर निर्धारित मानकों की अनदेखी करन...