नोएडा, सितम्बर 8 -- नोएडा। भंगेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज वैक्सीन की सिरिंज खत्म हो गई है, जिससे लोगों को टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। इस साल पांचवीं बार भंगेल में सिरिंज खत्म हुई है। स्वास्थ्य केंद्र में पांच दिनों से सिरिंज खत्म है। इसकी उपलब्धता के लिए सीएचसी प्रभारी ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है, लेकिन अबतक सिरिंज नहीं मिली। ऐसे में सीएचसी के आसपास के लोगों को छह सात किलोमीटर दूर जिला अस्पताल आकर वैक्सीन लेनी पड़ रही है। स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन करीब 100 लोगों को एंटी रेबीज टीका दिया जाता है। सिरिंज खत्म होने के कारण एंटी रेबीज टीका लगवाने वालों की संख्या जिला अस्पताल में बढ़ गई है। सोमवार को 300 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया। सीएचसी प्रभारी यतेंद्र सिंह ने बताया कि सिरिंज के लिए...