बलिया, अगस्त 18 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में लूट और चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जबकि पुलिस उस पर पर्दा डालने में जुटी हुई है। बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत है। फेफना थाना क्षेत्र के चौबे के पुरा निवासी रविंद्र चौबे की बाइक और मोबाइल बदमाशों ने बुधवार को हथियार के बल पर लूट लिया। हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि भरौली से लौट रहे रविंद्र को कारों के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद मारपीट कर गाड़ी और मोबाइल लूटकर फरार हो गये। पीड़ित ने किसी राहगीर के मोबाइल से मामले से डॉयल 112 को अवगत कराया। लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय किसी 'महाकाल ग्रुप का हाथ है। लोगों का कहना है कि फिरोजपुर गांव के एक किसान के ख...