मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तीन दिनों से कड़ाके की ठंड के साथ साथ शीतलहर का प्रकोप शुरू होने से लोगों की मुश्किलें अधिक बढ़ गयी है। भीषण ठंड को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से कंबल वितरण करने के साथ-साथ जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण चौसा से उदाकिशुनगंज और चौसा से भटगामा जीरोमाइल जाने वाले स्टेट हाईवे 58 पर वाहनों का परिचालन कम हो चुका है। सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप शुरू होने के कारण लोगों का घरों से निकलना बंद हो जाता है। शाम ढलते ही लोग अपने घरों में पहुंचकर ही सुरक्षित रहने और ठंड से बचाव करने में अपनी समझदारी दिखा रहे हैं। बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि बढ़ रही ठंड को देखते हुए कंबल वितरण ...