हमीरपुर, जनवरी 29 -- राठ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्य समिति की बैठक श्याम सरोवर पोर्टिंका में संपन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह एवं बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित मुकुंद मिश्रा ने की। प्रदेश कार्य समिति बैठक में जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने भाग लिया। समारोह में जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग व ई-कॉमर्स कंपनियों को रेगुलेटिंग एक्ट के तहत लाने के लिए चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करने की आवश्यकता की बात कही है। नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, नगर पंचायत द्वारा गृहकर, जलकर व दुकानों के किराये में जो बेतहाशा वृद्धि की है उस पर रोक लगनी चाहिए। हमीरपुर में परिवहन विभाग के फिटनेस सेंटर बन्द हो गए। इसके लिए प्रदेशस...