गया, जनवरी 10 -- जिले में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। शनिवार की सुबह का तापमान 4.2 डिग्री रहा। ऐसे में सड़क के चौक-चौराहो पर अलाव की व्यवस्था दिन में नहीं थी। ठंड बढ़ने के बाद जहां अलाव की संख्या बढ़ानी चाहिए। उसके बदले यहां अलाव की संख्या में और कमी आई है। पहले शहर के 30 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे थे। लेकिन, पिछले तीन चार दिनों से जब तापमान में और कमी आयी तो अलाव की संख्या भी घटाकर 20 स्थानों पर ही कर दिया गया। वार्डों में इस बार भी नहीं हुई अलाव की व्यवस्था संख्या 15 के पार्षद दीपक चंद्रवंशी ने बताया कि उनके वार्ड सहित निगम के 53 वार्डों में कहीं भी इस बार अलाव के लिए लकड़ी नहीं दी गई है। पिछले साल एक क्विंटल एक बार लकड़ी दी गई थी। आवश्यकतानुसार जगह-जगह अलाव जलाए जाते थे। वार्ड 12 के पार्षद डिम्पल कुमार ने बताया कि वार्ड के गरीब लोग हमार...