चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ठंड बढ़ रही है। लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाला कंबल अब तक प्रखंड कार्यालय तथा पंचायतों को नहीं मिला हैं। जबकि ठंड बढ़ते ही सरकार द्वारा प्रखंड एवं पंचायतों में कंबल का व्यवस्था किया जाता हैं। चक्रधरपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तथा अधिकतम 28 डिग्री रहा। इस संबंध में सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई ने बताया कि जंगल क्षेत्र होने के कारण लगातार ठंड बढ़ रहा हैं। जिससे गांव के बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कत हो रही हैं। सरकार जल्द से जल्द कंबल का वितरण ग्रामीण क्षेत्र में करें। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...