बाराबंकी, फरवरी 17 -- जैदपुर। नगर पंचायत में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के चलते सड़कें संकरी होती जा रही है। कस्बे में पानी की टंकी के पास, मुतफर्रिक आबादी में स्थित कब्रस्तिान के सामने, छोटा इमामबाड़ा, बड़ी बाजार सहित अन्य कई स्थानों पर लोगों ने सड़क के किनारे पटरी पर कब्जा कर रखा है। इसके अलावा कई स्थानों पर अवैध कब्जा करके दुकानें (खोखे) रखी गईं हैं। इसके आगे ग्राहक वाहन के साथ खड़े होते हैं। इसके चलते अक्सर जाम के हालात उत्पन्न होते हैं। लोगों ने अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...