अररिया, जुलाई 12 -- जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के संबंध में एसीएमओ सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने, मातृ- शिशु मृत्यु दर संबंधी मामलों में कमी लाने स्वस्थ व खुशहाल परिवार की अवधारणा की मजबूती के लिये यह विशेष पखवाड़ा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसके तहत समुदाय को उपलब्ध परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए सुलभता पूर्वक इसका लाभ योग्य दंपतियों को उपलब्ध कराया जाना है। वहीं 15 जुलाई से स्टॉप डायरिया कैंपन के तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पांच साल से कम उम्र के बच्चे वाले परिवारों के बीच ओआरएस व जिंक दवा वितरित किया जाना है। डायरिया से बचाव के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...