हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 एटीएम खराब होने से निकासी व पिन चेंज का काम ठप्प राठ, संवाददाता। कस्बे के बड़ौदा बैंक का एटीएम पिछले 15 दिन से खराब है। रुपये निकासी और एटीएम पिन सेट करने वाले उपभोक्ता परेशान है। वह एटीएम का लाभ लेने से वंचित है। पनवाड़ी रोड स्थित बड़ौदा बैंक का एटीएम पिछले 15 दिन से खराब पड़ा हुआ है। आवश्यकता पड़ने पर लोग रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं। बड़ौदा बैंक पर्वितक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में होने के कारण से उपभोक्ताओं के नए एटीएम कार्ड बनाए गए हैं। समस्त उपभोक्ता एटीएम कार्ड में पिन नंबर सेट करने के लिए बैंक जाते हैं। लेकिन एटीएम खराब होने के कारण मायूस होकर लौट आते हैं। खाताधारक रईस, मोहन, रवि आदि ने बताया कि एटीएम कार्ड का पिन सेट करने के लिए परेशान है। बैंक मैनेजर शैलेंद्र कटियार ने बताया कि हमीरपुर से इंजीनियर को बुलाया गया...