दरभंगा, सितम्बर 22 -- दरभंगा। ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग और युवा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर सोमवार को युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 18 से 40 वर्ष के बीच के युवाओं के बीच नशामुक्ति के विषय में जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता शिक्षक बीके सुधाकर ने कहा कि नशा समाज के लिए बहुत बड़ी समस्या है, विशेष कर युवाओं में। बड़े-बड़े शहरों में सर्वेक्षण करने पर पाया गया है कि 75 से 85 फीसदी के बीच युवा कोई न कोई नशा ले रहे हैं। हम सबका फर्ज है कि हम युवाओं को इस बुराइयों का सिर्फ जानकारी ही नहीं दें, बल्कि उनके अंदर में वह शक्ति और ज्ञान का संचार करें, जिससे उनकी आंतरिक शक्ति बढ़े और वह नशे से स्वयं को मुक्त करने के साथ ही दूसरों को भी नशा से मुक्त करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कह...