बिहारशरीफ, जनवरी 28 -- बड़े लोनियों पर हुई कार्रवाई, 3 गिरफ्तार 2 ने पैसे जमा कर कार्रवाई से पायी मुक्ति, 1 गया जेल छबिलापुर में वारंटियों की हुई थी गिरफ्तारी वारंट सप्ताह के तहत 100 बड़े बकाएदारों की होगी गिरफ्तारी फोटो : बैंक लोन : लोन चुकता नहीं करने पर गिरफ्तार लोनी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर प्रखंड के छबीलापुर थाना क्षेत्र के तीन बड़े लोनियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो ने मौके पर ही अपनी राशि जमा कर कार्रवाई से मुक्ति पायी। जबकि, एक लोनी को जेल भेज दिया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि बैंक वारंट सप्ताह मना रहा है। बड़े लोनियों को कई बार नोटिस भेजी गयी थी। बावजूद उन्होंने अपनी बकाया राशि जमा नहीं करायी। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस सप्ताह ऐसे ...