दरभंगा, नवम्बर 8 -- बेनीपुर। अपराधियों ने इलाके के चर्चित मंदिरों को टारगेट बनाना शुरू कर दिया है। मंदिरों से भगवती के सोने-चांदी के गहने एवं दान राशि की बेखौफ चोरी की जा रही है। पुलिस अनुमंडल बेनीपुर क्षेत्र के नवादा एवं भंडारिसम स्थित बहुचर्चित भगवती सिद्धपीठ में बीते नौ माह के दौरान चोरी की घटना हुई है। इसी बीच सिद्धेश्वर स्थान भूतनाथ, पोहद्दी में भी दानपात्र की चोरी हो चुकी थी। नवादा मंदिर में हुई चोरी की घटना में अपराधियों को सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देते कैद किया गया। 25 से 30 वर्ष के तीन नकाबपोश अपराधियों का फुटेज मिला है। मंदिर के दो गेट का ताला औजार से खोलते देखा गया। चोरों ने गर्भगृह में भगवती के चांदी के सभी गहनों को उठाया और इसके बाद मंदिर परिसर में रखे भारी-भरकम दानपात्र को तीन अपराधी उठाकर सुनसान जगह पर ले गये। सीस...