सोनभद्र, जनवरी 5 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी गांव में सोमवार दोपहर घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। देवरी गांव निवासी 25 वर्षीय सोनू पुत्र रामखेलावन और उसके बड़े भाई मोतीलाल के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिस पर सोनू ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और लौट गई। परिजनों का आरोप है कि उस समय मोतीलाल शराब के नशे में था, लेकिन पुलिस उसे अपने साथ नहीं ले गई। पुलिस के जाने के करीब आधे घंटे बाद मोतीलाल और उग्र हो गया तथा चाकू से सोनू पर हमला कर दिया। हमले में सोनू के दाहिने हाथ की ...