बलिया, नवम्बर 24 -- बलिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई और भतीजा को चाकू मारकर घायल कर दिया। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस तहकीकात कर रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर दियर ब्यासी (देवी राय के डेरा) निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र इन्द्रजीत सिंह का तिलक समारोह था। नाते-रिस्तेदार जुटे हुए थे तथा मेहमानों के स्वागत की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पुराने विवाद को लेकर धर्मेंद्र का छोटे भाई प्रमोद सिंह कहासुनी हो गयी। आरोप है कि प्रमोद ने धर्मेंद्र तथा उनके बड़े पुत्र रजनीश सिंह को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया है। नगर कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...