बाराबंकी, सितम्बर 7 -- सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की समाधि पर रविवार को भादों मास की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामीजी की समाधि पर चादर प्रसाद चढ़ाया। बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम कोटवाधाम स्थित श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त की आरती से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तीखी धूप के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डिगी। गर्मी, उमस और धूप के बाद भी श्रद्धालु बाबा की दर पर पहंुचते रहे। बाबा को चादर और प्रसाद चढ़ाकर अपने को कृतार्थ किया। मेले में मिष्ठान, चाय पान, कास्टमेटिक वस्तुओं, खिलौना, लइया, खोंटिया व कपड़ों की जम कर विक्री हुई। सूतक लगते ही दिन में एक बजे बाबा का गर्भ गृह बंद कर दिया गया। इसके ब...