जहानाबाद, मार्च 22 -- होली पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब का हो रहा था धंधाछापेमारी में पौने दो सौ लीटर निर्मित महुआ शराब हुई जब्त पूर्व से जप्त 1090 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब की गई विनष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में होली पर्व पर कमाई करने के उद्देश्य से शराब का अवैध धंधा तेजी से किया जा रहा है। धंधेबाजों को सबक सिखाने के लिए पुलिस के द्वारा भी कार्रवाई तेज की गई है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शराब के धंधेवाजों के खिलाफ की गई कार्रवाई में 24 घंटे के भीतर बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया गया। पौने दो सौ लीटर महुआ शराब जप्त की गई। साथ ही इस दौरान शराब बनाने और बेचने का धंधा करने और पीने के मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी की गई। कल्पा थाने की पुलिस ने एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ...