जौनपुर, जुलाई 19 -- बरसठी। क्षेत्र के बड़ेरी इण्टर कॉलेज परिसर समेत आसपास स्थानों पर शनिवार को 100 से अधिक पौधे रोपे गये। पौधरोपण की शुरुआत कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य डॉ.पवन कुमार सिंह ने एक पौधा लगाकर किया। उन्होंने कहा कि पौधा लगाना पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल हमें शुद्ध हवा और पानी प्रदान करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। कार्यक्रम में राकेश पांडेय, विमल कांत तिवारी, अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह, रामप्रकाश त्रिपाठी, बृजेश उपाध्याय, राहुल त्रिपाठी, सहित कॉलेज के समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे!

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...