रामपुर, मार्च 18 -- बड़ी मस्जिद बमनपुरी में मौलाना अब्दुर रऊफ नूरी सकाफी ने तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल किया। जबकि मौलाना जकी अनवर कुरान सुना। इस मौके पर मस्जिद के खतीब व ईमाम मौलाना अब्दुर रउफ नूरी सकाफी ने कहा कि कुरान दुनिया की सब से मुकद्दस किताब है। जिसकी तिलावत से ईमान मजबूत होता है और उसको जितना पढ़ा जाए उतना ही सुकून मिलता है। कहा कि कुरान से मुहब्बत करें और अपनी जिंदगी कुरान की तालीम के मुताबिक गुजारें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...