मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत बड़ी बाजार एसबीआई के समीप स्थित पैथोलॉजी जांच घर के बाहर से पैथोलॉजी संचालक के बाइक की चोरी हो गई। इस संबंध में शादीपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि 2 अगस्त को वह अपनी बाइक बीआर08सी 5843 पैथोलॉजी के बाहर खड़ी कर दुकान चला गया। रात करीब 8.30 बजे जब घर जाने के लिए निकला तो बाइक गायब पाया। इधर-उधर काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...