बाराबंकी, मई 8 -- रामनगर। थाने के सामने से निकली बड़ी बाजार रोड कई जगह उखड़ी है। इस मार्ग पर कुछ स्थानों पर पैच बनाए गए थे मगर वे टिकाऊ नही रहे और जगह जगह रास्ता जर्जर बना हुआ है। उक्त मार्ग को थाना मोड़ से लेकर राशन दुकान तक नगर पंचायत ने अपनी सीमा में तीन साल पहले डामर बनवाया था। इसके आगे हनुमान मंदिर, बड़ी बाजार होकर हाईवे तक जाने वाला पक्का डामर रोड लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक के जिम्मे है जो बनाया नहीं गया। यहां कई जगह सड़क उखड़ी पड़ी हुई है। विभाग ने गड्ढा भरवाने के लिए पैच बनवाए थे मगर वे टिक नहीं सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...