अयोध्या, दिसम्बर 8 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के सप्तसागर कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला कमलेश उर्फ माला त्रिपाठी पत्नी स्व.राकेशधर ने अपनी बड़ी पुत्री मीनाक्षी और उसके सहयोगी के खिलाफ मकान पर कब्जे की साजिश के तहत लात-मुका और डंडा से पिटाई का आरोप लगाया है। मामले की रिपोर्ट अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कराई है। शिकायत में बुजुर्ग महिला का कहना है कि हमलावर बड़ी बेटी का अपने पति से तलाक हो चूका है और दोनों अन्य पुत्रियां बाहर रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...