घाटशिला, मार्च 6 -- पोटका। प्रखंड के पोटका पंचायत अंतर्गत बड़ा भूमरी गांव में नव जागरण समिति बड़ा भूमरी के तत्वावधान में आगामी 20 मार्च से श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सह नवकुंज (रास) कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संकीर्तन समिति के सदस्यों ने दी। उन्होंने बताया कि 20 मार्च से आयोजित नवकुंज संकीर्तन का समापन 28 मार्च को होगा इस उपलक्ष्य पर आयोजित देवसभा में भगवान के विभिन्न रूपो की आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गए है। आयोजन का लगातार यह दूसरा वर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...