सासाराम, सितम्बर 30 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। लखबीर सिंह लख्खा के बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भगतो की लगी है कतार भवानी ... जैसे मनोहारी और प्रेम पूर्ण गाए गीतों की रस माधुरी से बिक्रमगंज अनुमंडल अभिसिंचित हो रहा है। चहुंओर भक्ति का उल्लास और मां के जयकारे इसकी आभा में चार चांद लगा रहे हैं। श्रद्धा और भक्ति का जो सामंजस्य उमड़ रहा है वह अद्वितीय है। सोमवार को नवरात्र के दौरान मां के दरबार खुलने के बाद अष्टमी तिथि को भी श्रद्धालुओं का हुजूम भी मां के आशीर्वाद को पाने के लिए लालायित दिख रही थी। श्रद्धा, भक्ति के साथ शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र मंगलवार से अपने उत्कर्ष पर पहुंच गया। विधिवत पूजन-अर्चन के साथ मां के दरबार आम भक्तों के लिए खुल गए हैं। पंडालों में जय मां जगदम्बा, जय मां भवानी और जय मां दुर्गें जैसे जयघोष के बीच प्रा...