घाटशिला, मार्च 16 -- मुसाबनी। सुरदा पंचायत भवन में बड़ाघाट ग्राम वासी एवं कुड़मी संस्कृति विकास समिति की एक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इस बैठक में रक्तदान शिविर आयोजित करने पर चर्चा की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ब्लड सेंटर जमशेदपुर कुड़मी सांस्कृति विकास समिति व बड़ाघाट ग्रामीणों के सहयोग से 30 मार्च रविवार को सुरदा पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। इस बैठक के माध्यम से लोगों से अपील की गई की रक्तदान महादान है जरूरतमंद के लिए रक्त की एक बूंद भी काफी कीमती है, इसलिए सभी एक बार रक्तदान अवश्य करें। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कुड़मी सांस्कृति विकास समिति की सदस्य सोमा महतो ने बताया कि इस शिविर का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्र...