मऊ, दिसम्बर 6 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज मैदान पर चल रहीं स्व. रामानंद राय स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को कोपागंज और बड़हलगंज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। कोपागंज की टीम ने बड़हलगंज की टीम को 3-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर और गेंद को किक मारकर किया शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबले में कोपागंज की टीम पहले ही हाफ से आक्रामक खेल खेलना शुरू कर दिया था। खेल के 10वें मिनट में कोपागंज टीम के सूरज ने गोल दागकर 1-0 की बढ़त दिला दी। जबकि बड़हलगंज टीम ने भी आक्रामक खेल खेला,लेकिन कोई गोल नही कर पाई। दुसरे हाफ में फिर कोपागंज ने बड़हलगंज पर दबाव बना दिया। और कोपागंज के खि...