बगहा, सितम्बर 3 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड की सिसवा मंगलपुर से बड़हरवा जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है। यह मार्ग पूरी तरह से जलमग्न है। आधा दर्जन गांवों का मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। सिसवा मंगलपुर, जरलपुर खुटवनिया पंचायत के आधा दर्जन विद्यालयों के शिक्षक जान जोखिम में डालकर विद्यालय में पहुंच रहे हैं। उन्हें वापस लौटने की चिंता सता रही है। इस मार्ग से होकर बड़हरवा, छोटा चौमुखा, सिसवा, मंगलपुर, बैसिया,नया टोला गजना जरलपुर समेत आधा दर्जन गांवों की आवाजाही है। ग्रामीण पप्पू पान्डेय, सुमन यादव,बटेश्वर यादव, चुनु पांडेय ने बताया कि गंडक नदी की धारा गांव की तरफ आ गई है। गंडक नदी का कटाव तेजी से हो रहा है। गंडक नदी विकराल धारण कर लिया है। इस वजह से गंडक में आंशिक जल वृद्धि होने पर पानी दियारे में फै...