मुजफ्फरपुर, जून 12 -- बंदरा। बड़गांव-शंकरपुर पथ का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। हरपुर बांध चौक से तेपरी शंकरपुर तक करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। एक जून को विधायक निरंजन राय द्वारा सड़क निर्माण के शिलान्यास के बाद सभा में घोषणा की गई थी। इधर, तेपरी निवासी रंजन जायसवाल, विकास चौधरी, मुकेश और रामपुरदयाल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...