फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने बड़खल झील से जलकुंभी हटाने का काम शुरू कर दिया है। तीन माह के अंदर जलकुंभी हटाने का काम पूरा होने की उम्मीद है । इस काम के पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस झील का उदघाटन करेंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बड़खल झील का जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। यहां पर झील का काफी हद तक काम हो गया है, लेकिन इस झील में जलकुंभी पैदा हो गई हैं। इस जलकुंभी की वजह से इसमें नौकायन नहीं हो पाएगा। इसके मद्देनजर विभाग ने जलकुंभी को हटाने की योजना बनाई थी। पहले यह काम फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथोरिटी को सौंपा गया था। फिर अथोरिटी से यह काम लेकर नगर निगम प्रशासन को सौंपा गया था। जुलाई माह में नगर निगम प्रशासन ने प्रशासन ने कंपनी की तलाश शुरू कर दी थी। अब नगर निगम प्रशास...