उत्तरकाशी, नवम्बर 26 -- नगर पालिका द्वारा बड़कोट में आयोजित रवांई शरदोत्सव, पर्यटन एवं विकास मेले का आज से भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ होगा। आज गुरुवार से शुरू होने वाला यह मेला 3 दिसम्बर तक होगा। मेले में जहां समुद्री जलपरी सहित विभिन्न आकर्षक मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत पहले ही दिन से धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। गुरुवार से बड़कोट हेलीपैड में शुरू होने वाले मेले को लेकर बड़कोट नगर पालिका द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले के तय कार्यक्रम के अनुसार 27 नवंबर को मेले का विधिवत शुभारंभ होगा तथा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों के तहत पहले दिन उत्तरखंड के प्रसिद्ध जागर गायक प्रीतम भरतवाण की धमाकेदार प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...