उत्तरकाशी, सितम्बर 19 -- बड़कोट, संवाददाता। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया गया है। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के छात्र संघ चुनाव प्रभारी दया प्रसाद गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व विद्यालय द्वारा जारी छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम के तहत 22 सितम्बर सोमवार, सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक छात्र संघ नामांकन हेतु प्रपत्रों की बिक्री होगी तथा 23 सितम्बर मंगलवार को 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन होगा। 24 सितम्बर बुधवार को सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक नाम वापसी व साढ़े 12 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी तथा इसी दिन तीन बजे वैध सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 27 सितम्बर शनिवार को सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक छात्र स...