रामगढ़, जनवरी 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़काचुंबा में मां रक्षा काली पूजा के अवसर पर बुधवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया। पवन सारेगामा जागरण मंडली के कलाकारों ने जागरण प्रस्तुत किया। इसके पहले जागरण की शुरूआत पवन ने गणेश वंदना से की। मानवी सिंह, स्वीटी बंसल, पवन, समरेश ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। वहीं राजू हलचल ग्रुप के कलाकारों ने राधे-कृष्ण, शिव -पार्वती आदि की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। साज पर ढोलक छोटू चौहान, पैड विक्की चौहान, गिटार विक्की कुमार ने योगदान किया। इसके पूर्व जागरण का उद्घाटन बड़का चुंबा मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू महतो ने फीता काटकर किया। वहीं काली पूजा समिति के पदाधिकारियों ने गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पंसस मनोज महतो, गुंजन देवी, प्रभात...