लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में युवती ने ब्वॉय फ्रेंड के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। गोमतीनगर निवासी पीड़िता की दोस्ती बादल यादव से थी। करीब पांच साल से दोनों के बीच बात होती थी। कुछ वक्त पहले बादल की बिना बात के झगड़ा करने लगा। युवती के संबंध कई लोगों से होने का आरोप मढ़ा। जिसके चलते पीड़िता ने बादल से बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाद से ही आरोपित लगातार परेशान कर रहा है। दो दिन पूर्व बादल ने पीछा कर युवती का रास्ता रोका। विरोध करने पर युवती का मोबाइल फोन तोड़ कर आरोपी भाग गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...