सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर। 25 से 28 नवंबर तक ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव होगा। इसके बाद युवा कल्याण विभाग की ओर से विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल ने दी। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी या टीमें ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगी वहीं टीमें विधानसभा स्तर पर भी प्रतिभाग करेगी। इसके बाद विजेता एवं उपविजेता टीमें जिला स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...