कौशाम्बी, फरवरी 23 -- खंड शिक्षा कार्यालय चायल में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरोप है कि कार्यक्रम में बीईओ ने ग्राम प्रधानो को नहीं बुलाया। ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताते हुए मामले की शिकायत डीएम से कर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने की बात कही है। बेसिक शिक्षा विभाग चायल बीईओ हिना सिद्दीकी ने ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बीआरसी में आयोजित किया था। प्रधान संघ अध्यक्ष मैदान सिंह ने बताया कि सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी क्रय समेत मेरा आंगन मेरे बच्चों के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों का विद्यालय में दाखिला करवाने में प्रधानों की भी जीमनेदारी होती है। शासन की तरफ से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में ...