मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजलहेड़ा के मैदान पर ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन नवाब सिंह की अध्यक्षता और खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू के निर्देशन में आयोजित की गई। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू, अध्यक्ष नवाब सिंह ,ग्राम प्रधान राजकुमार ,जिले सिंह एवं महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष एआरपी ऊषा चौहान का माल्यार्पण कर और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू द्वारा फीता काटकर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में शामिल बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। कार्यक्रम का संचालन मेराज खालिद रिजवी द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...