रुडकी, अक्टूबर 3 -- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेड़ी में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में नारसन ब्लॉक के नेहरू इंटर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक हरजौली जट्ट, केवल कन्या इंटर कॉलेज मंगलौर, अटल राजकीय इंटर कॉलेज लंढौरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक टिकोला कला, पीएम श्री इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण एवं विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेड़ी के प्रधानाचार्य भारतवीर मलिक ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि खेल के माध्यम से अनुशासन का विकास होता है, जिससे लक्ष्य की प्राप्ति संभव होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...