बागपत, सितम्बर 12 -- जनता हायर सेकेंडरी स्कूल पुठड़ में ब्लॉक स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाक के आठ विद्यालयों की अंडर 14 व अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान बनाने वाली टीमों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन मांगेराम यादव ने किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज डौला तथा राजकीय इंटर कॉलेज सिंघावली अहीर की टीम को प्रथम तथा देवनागरी इंटर कॉलेज खट्टा की टीम को द्वितीय स्थान मिला। वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बालैनी की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 17 बालिका वर्ग में देवनागरी इंटर कॉलेज खट्टा की टीम को प्रथम ए जनता हायर सेकेंडरी स्कूल...