बिजनौर, नवम्बर 20 -- चांदपुर। ब्लॉक जलीलपुर के ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन का समापन। खेल कंपोजिट विद्यालय घंसूरपुर के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पुत्र कपिल कुमार द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में बीईओ जलीलपुर गजेंद्र सिंह तथा समाजसेवी ग्राम प्रधान घंसूरपुर रविंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में न्याय पंचायत स्तर पर चयनित विद्यार्थियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। 50 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ बैडमिंटन कबड्डी खो-खो लंबी कूद ऊंची कूद चक्का फेंक गोला फेंक इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। ब्लॉक प्रमुख पुत्र कपिल कुमार ने बताया कि खेलों से नैतिक और शारीरिक विकास होता है इसमें बच्चों में छुपी...