सुल्तानपुर, फरवरी 11 -- चांदा, संवाददाता। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के प्रांगण में नवनिर्मित सभागार कक्ष का लोकार्पण मंगलवार को किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामन्त्री काशी क्षेत्र भाजपा सुशील त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि भाजापा जिलाध्यक्ष डॉ आ ए वर्मा होंगे। ब्लाक प्रमुख सुषमा जायसवाल व प्रमुख प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा अरुण कुमार जायसवाल के प्रयास से इस सभागार कक्ष का नवनिर्माण कराया गया । खण्ड विकास अधिकारी देव नायक सिंह ने बताया कि लोकार्पण की सारी तैयारी रामेन्द्र सिंह उर्फ बल्ला की देर रेख में पूर्ण कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...